इंडिया न्यूज, मेलबोर्न 2nd test Australia vs South Africa 1st Day : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। यहां 26 दिसंबर से शुरू हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में मात्र 189 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका का बैटिंग क्रम लगातार तीसरी पारी में असफल रहा। टीम की तरफ से सलामी व मध्यम क्रम के बैटर पूरी तरह से असफल रहे।
निचले क्रम में बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर बैटर काइली वैराइने ने 52 व मारको जेनसन ने 59 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। वहीं कप्तान एल्गर एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और मात्र 26 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसी के चलते पूरी टीम दिन के तीसरे सत्र में आॅलआउट हो गई।
दूसरे टेस्ट मैच में भी पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल दिखाई दे रही थी। ऐसे में महत्वपूर्ण माना जा रहा टॉस आस्ट्रेलियाई कप्तान ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बैटर को खुलकर नहीं खेलने दिया। गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर दक्षिण अफ्रीका के विकेट झटके और पूरी टीम 189 रन पर समेट दी।
पहली पारी में आस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। टीम की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 10.4 ओवर में कुल 27 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए। इसके अलावा माइकल स्टार्क ने भी दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को आउट किया।
ये भी पढ़ें : 2nd Test India vs Bangladesh day 4 Live : भारत ने तीन विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच