होम / 2nd test Ind vs Aus Live : सधी हुई शुरुआत के बाद लड़खड़ाई आस्ट्रेलिया की पारी

2nd test Ind vs Aus Live : सधी हुई शुरुआत के बाद लड़खड़ाई आस्ट्रेलिया की पारी

• LAST UPDATED : February 17, 2023

आस्ट्रेलिया का स्कोर लंच तक 25 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (2nd test Ind vs Aus Live) : इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो गया। इस दौरान आस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई आॅपनर्स ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम को आर अश्विन ने एक ही ओवर में दो झटके दिए और आस्ट्रेलिया का स्कोर लंच तक 25 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन हो गया।

मोहम्मद शमी ने दिया आस्ट्रेलिया को पहला झटका

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका देते हुए स्लामी बैटर डेविड वार्नर को 15 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया। उस समय आस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 50 रन था। इसके बाद उस्मान खवाजा और मार्नस लबुशेन ने आस्ट्रेलियाई स्कोर 91 रन तक पहुंचाया

इसी स्कोर पर आर अश्विन ने आस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले मार्नस लबुशेन को पैविलियन की राह दिखाई। लबुशेन को उन्होंने 18 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके दो गेंद बाद अश्विन ने अनुभवी बैटर स्मिथ को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज ।

आस्ट्रेलिया की टीम

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर वन 

यह भी पढ़ें :  Women’s Premier League Schedule : 4 मार्च को शुरुआत, 26 मार्च को फाइनल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT