आस्ट्रेलिया का स्कोर लंच तक 25 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (2nd test Ind vs Aus Live) : इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो गया। इस दौरान आस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई आॅपनर्स ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम को आर अश्विन ने एक ही ओवर में दो झटके दिए और आस्ट्रेलिया का स्कोर लंच तक 25 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन हो गया।
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका देते हुए स्लामी बैटर डेविड वार्नर को 15 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया। उस समय आस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 50 रन था। इसके बाद उस्मान खवाजा और मार्नस लबुशेन ने आस्ट्रेलियाई स्कोर 91 रन तक पहुंचाया
इसी स्कोर पर आर अश्विन ने आस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले मार्नस लबुशेन को पैविलियन की राह दिखाई। लबुशेन को उन्होंने 18 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके दो गेंद बाद अश्विन ने अनुभवी बैटर स्मिथ को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज ।
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर वन
यह भी पढ़ें : Women’s Premier League Schedule : 4 मार्च को शुरुआत, 26 मार्च को फाइनल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…