होम / 2nd Test Pakistan vs New zealand Day 2 Live : न्यूजीलैंड ने पहली पारी 449 रन बनाए

2nd Test Pakistan vs New zealand Day 2 Live : न्यूजीलैंड ने पहली पारी 449 रन बनाए

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2023

इंडिया न्यूज, कराची (2nd Test Pakistan vs New zealand Day 2 Live ): कराची नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी 449 रन बनाए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहले दिन के तीसरे सत्र में पांच झटके दिए। इससे एक समय बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड दिन का खेल समाप्त होने तक दवाब में आ गई।

इस टेस्ट मैच में मेहमान टीम के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बैटरों ने शानदार शतकीय साझेदारी की। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने 71 और डिवोन कॉनवे 122 रन की पारी खेली। एक समय न्यूजीलैंड ने पहले दिन टी ब्रेक तक एक विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे।

पहले दिन अंतिम सत्र में हावी हुए गेंदबाज

2nd Test Pakistan vs New zealand Day 2 Live

टी ब्रेक तक लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगी। लेकिन दिन के तीसरे और अंतिम सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया। पाकिस्तान के तेज और फिरकी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को जल्द-जल्द आउट किया और एक समय अच्छे टोटल की तरफ बढ़ रही टीम दवाब में आ गई।

पाकिस्तान ने अंतिम सत्र में न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ियों को आउट करके शानदार वापसी की। पहले दिन के अंतिम सत्र में न्यूजीलैंड ने 35 रन बनाने के लिए अपने पांच विकेट खो दिए। जिनमें शतकीय पारी खेलने वाले डिवोन कॉनवे और अनुभवी बैटर केन विलियमसन के महत्वपूर्ण विकेट भी थे। अंतिम सत्र में न्यूजीलैंड का स्कोर 229/1 से 309/6 हो गया।

न्यूजीलैंड बैटरों ने 10वें विकेट के लिए जोड़े 104 रन

दूसरे दिन सुबह के सत्र में 345 रन पर 9 विकेट गवाकर आल आउट होने की कगार पर खड़ी न्यूजीलैंड टीम के नंबर 10 और 11 खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। नबंर 10 पर उतरे मैट हैनरी और नबंर 11 पर उतरे एजाज पटेल ने सुबह के सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब छकाया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए टीम की तरफ से 104 रन की साझेदारी की। इस दौरान मैट हैनरी 68 रन बनाकर नाटआउट रहे जबकि एजाज पटेल को 38 रन के स्कोर पर फिरकी गेंदबाज अरबाब अहमद ने आउट किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की पहली पारी 449 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें : World test championship Final : आस्ट्रेलिया और भारत में हो सकता है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT