इंडिया न्यूज, कराची (2nd Test Pakistan vs New zealand Day 3 Live): कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। तीसरे दिन टी ब्रेक तक पाकिस्तान की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए थे जबकि अभी भी वह न्यूजीलैंड से 112 रन पीछे थी।
तीसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से साउद शकील और सरफराज अहमद ने शानदार पारियां खेलीं। सरफराज ने जहां टीम के लिए 78 रन जोड़े वहीं साउद शकील ने नाबाद शतक जड़ा। दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की। जिससे पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड द्वारा पहली पारी में बनाए 449 रन के नजदीक पहुंची।
मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी 449 रन बनाए। इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहले दिन के तीसरे सत्र में पांच झटके दिए। इससे एक समय बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड दिन का खेल समाप्त होने तक दवाब में आ गई।
इस टेस्ट मैच में मेहमान टीम के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बैटरों ने शानदार शतकीय साझेदारी की। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने 71 और डिवोन कॉनवे 122 रन की पारी खेली। एक समय न्यूजीलैंड ने पहले दिन टी ब्रेक तक एक विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे।
दूसरे दिन सुबह के सत्र में 345 रन पर 9 विकेट गवाकर आल आउट होने की कगार पर खड़ी न्यूजीलैंड टीम के नंबर 10 और 11 खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। नबंर 10 पर उतरे मैट हैनरी और नबंर 11 पर उतरे एजाज पटेल ने सुबह के सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब छकाया।
दोनों ने 10वें विकेट के लिए टीम की तरफ से 104 रन की साझेदारी की। इस दौरान मैट हैनरी 68 रन बनाकर नाटआउट रहे जबकि एजाज पटेल को 38 रन के स्कोर पर फिरकी गेंदबाज अरबाब अहमद ने आउट किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की पहली पारी 449 रन पर सिमट गई।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : जींद के जुलाना में कोहरे का कहर…
ऐलनाबाद से खरीद कर लाया था मकान मालिक, कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी…
नौहराधार हरिपुरधार मे हल्की बर्फ़बारी दर्ज, निचले इलाकों में लुढक़ा पारा, घरों में दुबके रहे…
8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Itching : त्वचा पर खुजली होना एक आम समस्या है, लेकिन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana Brother Murder Case : फतेहाबाद के टोहाना में एक साढ़े…