इंडिया न्यूज, कराची (2nd Test Pakistan vs New zealand day 4) : कराची नेशनल स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान पाकिस्तान पर पहली पारी के आधार पर बढ़त ले ली। इस तरह से मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। न्यूजीलैंड के 449 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 408 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन टॉम लैथम, केन विलिमसन की उपयोग पारियों के चलते न्यूजीलैंड ने अपनी कुल लीड 230 कर ली थी। अभी भी दिन के 25 ओवर डाले जाने शेष थे।
449 रन के जवाब में पाकिस्तानी बैटर साउद स्कील अकेले संघर्ष करते दिखाई दिए। साउद स्कील ने अकेले पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की। साउद 125 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें निचले क्रम के बैटर्स का साथ नहीं मिल सका और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने चौथे दिन शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान के अंतिम पांच विकेट मात्र 23 रन देकर ले लिए। न्यूजीलैंड की तरफ से अंतिम पांच विकेट ईश सोढी और इजाज पटेल ने झटके।