होम / 3rd ODI India vs New zealand live : भारत के पास आज नंबर वन टीम बनने का मौका

3rd ODI India vs New zealand live : भारत के पास आज नंबर वन टीम बनने का मौका

• LAST UPDATED : January 24, 2023

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (3rd ODI India vs New zealand live): भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम एक दिवसीय मैच आज इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की लीड बना चुकी है। आज यदि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो जहां व सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी वहीं वह नंबर एक की पॉजीशन पर भी आ जाएगी। सीरीज के पहले दोनों मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई। पूरी टीम 108 रन बनाकर आॅलआउट हो गई।

भारत का इस मैदान पर वनडे में अजेय रिकॉर्ड

होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है और यहां गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। देखा जाए तेज गेंदबाजों को दूसरी पारी में कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स कारगर साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम के लिए इंदौर का मैदान काफी लकी रहा है क्योंकि उसने यहां पर अब पांच वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद, उमरान मलिक।

तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड की संभावित टीम

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, डग ब्रेसवेल।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: