इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (3rd ODI India vs Srilanka): श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज भारत और श्रीलंका के बीच तिरवंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। आज तीसरे मैच में भारत की निगाहें मैच जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने पर होगा। वहीं श्रीलंका तीसरे मैच में जीत हासिल करके अपना सम्मान बचाने की कोशिश में रहेगी।
सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने तीसरे मैच में सूर्य कुमार यादव और वशिंगटन सुंदर को अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका दिया है। इसके साथ ही ईशान किशन और हार्दिक पंड्या को विश्राम दिया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज ।
अविष्का फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा
यह भी पढ़ें : iPhone new Series में मिलेंगे कई नए फीचर
यह भी पढ़ें : Renault Arkana SUV जल्द होगी लॉन्च