पांच मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे
इंडिया न्यूज, मुंबई 3rd T-20 India v/s Australia : मुंबई के ब्रोबेन स्टेडियम में बुधवार को खेले गए टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 21 रन से हरा दिया। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। सीरीज के बचे हुए दोनों मैच इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 75 रन की पारी खेली। पैरी की पारी की वजह से आस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्लामी बैटर मंधाना का विकेट जल्द खो दिया। लेकिन दूसरी स्लामी बैटर शैफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। शैफाली ने 52 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत ने 37 रन की पारी खेली। कोई भी भारतीय बैटर लंबी पारी नहीं खेल पाया जिसके चलते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 151 रन ही बना सकी। इस तरह से भारतीय टीम ने मैच 21 रन से गवा दिया।