होम / IND vs WI 3rd T20: भारत vs वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच आज

IND vs WI 3rd T20: भारत vs वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच आज

• LAST UPDATED : August 2, 2022

इंडिया न्यूज़, IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स के बैसेतेरे स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। बताया जा रहा है कि मैच शुरू होने के समय बदलाव के कारण यह मुकाबला आज रात 9.30 बजे शुरू होगा।

IND vs WI 3rd T20

दोनों टीमों के बीचे कल खेले गए मुकाबले को देखते हुए आज का मुकाबला बेहत रोमांचक होने की संभावना है। दोनां टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 14 बार वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 15 मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में अगर आज भारतीय टीम जीत दर्ज कर लेती है तो भारत पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। IND vs WI 3rd T20

दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को पहली पारी में सिर्फ 138 रन पर आल आउट किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओबेद मैकॉय ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

उनके शानदार स्पेल की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को काम स्कोर पर रोक दिया। हार्दिक पांड्या (31), रवींद्र जडेजा (27) और ऋषभ पंत (24) ने भारत के लिए कुछ अच्छी पारियां खेलीं।

139 रनों का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज एक समय 12.3 ओवरों में 3/83 था, लेकिन ब्रैंडन किंग (68) और डेवोन थॉमस (31*) के अर्धशतक ने मेजबान टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। मैकॉय को उनके मैच जीताने वाले स्पेल के लिए ह्यमैन आॅफ द मैचह्ण का पुरस्कार दिया गया।

दोनों टीमों की संभावित Playing XI 

India Playing XI 

कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह

West Indies Playing XI 

कप्तान निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय

IND vs WI 3rd T20

यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया के तहत दिल्ली में होगा जूनियर वुमेंस स्विमिंग सीरीज का आयोजन, खिलाडी 15 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

यह भी पढ़ें : CWG 2022 Schedule Day 5: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 5वें दिन आज इन खिलाड़ियों से होगी पदक की उम्मीद, जानिए शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT