होम / 3rd Test Australia vs South Africa Live : बारिश के चलते रुका पहले दिन का खेल

3rd Test Australia vs South Africa Live : बारिश के चलते रुका पहले दिन का खेल

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2023

इंडिया न्यूज, सिडनी (3rd Test Australia vs South Africa Live) : आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार 4 जनवरी को शुरू हुआ। मैच से पहले टास आस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिन्स ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। मैदान पर उतरी आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी लंबी साझेदारी नहीं बना सकी और डेविड वार्नर मात्र 10 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

उस समय टीम का स्कोर कुल 12 रन था। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लबुशेन ने टीम को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। इस दौरान इन दोनों बैटरों ने अर्धशतक पूरे किए।

खराब मौसम ने डाला खलल

मैच से पहले ही संभावना जताई जा रही थी की मैच के दौरान बारिश आ सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार मैच के पहले दिन बारिश और खराब रोशनी ने कई बार मैच में बाधा उत्पन्न की। जिसके चलते दोनों अंपायरों ने मैच को उस समय रोक दिया जब दिन के खेल में मात्र 47 ओवर ही डाले गए थे। 47वें ओवर की अंतिम गेंद पर आस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लबुशेन को एनरिच नोर्किए ने 79 रन पर आउट कर दिया। जिसके साथ ही अपायरों ने मैच रोक दिया। मैच रुकने के समय आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 147 रन था।

दोनों देशों की प्लेंइग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड ।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर (कप्तान), सारेल इर्वी, हेनरिक क्लासेन, तेम्बा बावुमा, खाया जोंडो, काइल वेरिनेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, साइमन हार्मर।

 

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT