आंद्रे रसेल ने 14 गेंद में 6 छक्के मारकर जड़ा अर्धशतक

दिल्ली

आंद्रे रसेल  ने सीपीएल 2021 में जमैका तल्लावाह की ओर से खेलते हुए धमाका कर दिया है. सीपीएल 2021  के तीसरे मैच में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ रसेल ने केवल 14 गेंद पर अर्धशतक जमाकर तूफानी पारी खेली। रसेल के द्वारा जमाया गया 14 गेंद पर पचासा सीपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है।

रसेल ने अपनी 50 रन की नाबाद पारी में 3 चौके और 6 छक्के जमाए। विस्फोटक रसेल की पारी के दम पर ही जमैका की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन बनाने में सफल रही।

नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल ने गेंदबाजी की खूब धुनाई की और 6 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 गेंद खेले जिसमें 9 गेंद पर उन्होंने चौके और छक्के की बरसात कर डाली। यही नहीं, रसेल ने पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज़ के एक ओवर में 4 छक्के जड़े।

रसेल की आतिशी पारी के अलावा केनर लुईस ने 48, वॉल्टन ने 47 रन और हैदर अली ने 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा जमैका टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 गेंद पर 38 रन बनाए।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts