होम / Asia Cup 2022 27 अगस्त से शुरू होगा टी-20 टूर्नामेंट

Asia Cup 2022 27 अगस्त से शुरू होगा टी-20 टूर्नामेंट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 19, 2022

Asia Cup 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Asia Cup 2022 एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एशिया कप 2022 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दे दी गई है। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। पहले मैच की बात करें तो यह 27 अगस्त को होगा, जबकि फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं टूनार्मेंट के लिए क्वालीफायर मैच 20 अगस्त से शुरू किए जाएंगे। जोकि पहले यह टूर्नामेंट कोरोना के कारण बाधित हुए थे जिसकी वजह से इस स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद तय हुआ था कि जून 2021 में इसका आयोजन होगा, लेकिन दूसरी बार इसे स्थगित करना पड़ा, पर अब कोरोना के केस थम रहे हैं जिसके बाद हालात सामान्य हो चुके हैं जिसके बाद आयोजन कराने का फैसला किया गया है।

मीटिंग में अहम फैसले

जीएम की बैठक में तय हुआ कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह 2024 तक एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष रहेंगे। वहीं कतर क्रिकेट संघ को काउंसिल में पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया जाएगा। कतर क्रिकेट को पहले सिर्फ एसोसिएट टीम का दर्जा हासिल था।

Also Read: 83rd CRPF Raising Day भारत में आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर : शाह

Also Read: Corona Cases Today 19 March 2022 कोविड-19 के 2,075 नए संक्रमित मरीज

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT