होम / Asia Cup 2022 का 6th मैच आज पाकिस्तान vs हांगकांग के बीच, जितने वाली टीम का भारत के साथ होगा मुकाबला

Asia Cup 2022 का 6th मैच आज पाकिस्तान vs हांगकांग के बीच, जितने वाली टीम का भारत के साथ होगा मुकाबला

BY: • LAST UPDATED : September 2, 2022

इंडिया न्यूज़, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का छठा मुकाबला हांगकांग और पाकिस्तान के बीच आज शाम 7.30 बजे शारजाह में खेला जाएगा। ग्रुप ए में इन दोनों टीमों के अलावा भारत भी शामिल है। भारत पहले ही पाकिस्तन और हांगकांग को हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है। वहीं आज का मैच जीतने वाली टीम टॉप 4 में जगह बना पाएगी।

T-20 में पहली बार भिड़ेगी दोनों टीमें 

Asia Cup 2022

एशिया कप में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। बता दें कि पाकिस्तान T-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार हांगकांग के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा। इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच एक भी टी-20 मैच नहीं खेला गया है। वहीं हांगकांग के पास गवाने के लिए कुछ नहीं है।

भारत और पकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। इसके बाद बुधवार को भारत ने हांगकांग के खिलाफ 40 रन से जीत दर्ज की थी। बता दें कि आज का मैच जीतने वाली टीम 4 सितंबर को भारत के साथ खेलेगी।

आपको बता दें कि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुपों में से टॉप दो-दो टीमें सुपर 4 में जाएंगी, जहाँ से टॉप दो टीम फाइनल में प्रवेश करेंगी।

दोनों टीमों की संभावित Playing XI 

Asia Cup 2022

Pakistan Playing XI 

कप्तान बाबर आज़, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज़ दहानी

Hong Kong Playing XI 

कप्तान निज़ाकत खान, स्कॉट मैककेचनी, ज़ीशान अली, बाबर हयात, किंचित शाह, यासीम मुर्तज़ा, ऐज़ाज़ खान, हारुन अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ग़ज़नफ़र

Asia Cup 2022

यह भी पढ़ें : Sita Ramam Hindi Trailer: तमिल, तेलुगु और मलयालम में ब्लॉकबस्टर होने के बाद ‘सीता रामम’ अब हिंदी बॉक्स ऑफिस में मचाएगी धूम

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: