इंडिया न्यूज, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दूबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। सीरीज में श्रीलंका के पास 8 साल बाद और पाकिस्तान के पास से 10 साल बाद विजेता बनने का मौका होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जा चुके है जिनमें से 2 बार श्रीलंका जीतने में सफल रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में यह चौथा मुकाबला होगा।
दोनों टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रिकॉर्ड की बात कि जाए तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 22 मैच खेले गए हैं। जिनमें से 13 पाकिस्तान और 9 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की हैं। वहीं, एशिया कप रिकार्ड की बात करें तो दोनों टीमें तीसरी बार फाइनल में आमने-सामने खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार फाइनल मुकाबला 2014 में खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। आज 8 साल बाद दोनों आमने-सामने होगी।
कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हसनैन, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह
कप्तान दसुन शनाका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना
यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: केरल पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, सभी नेताओ का जोरदार स्वागत