India News Haryana (इंडिया न्यूज), ind vs aus live streaming: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद मजेदार पारी चलती हुए दिख रही है। आपको बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली है । दरअसल, टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस समय पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां एक तरफ मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबजी का फैसला किया। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अभी तक मैदान में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही पारी पलटेगी। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बोर्ड पर लगाए। पहला सेशन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
भारतीय पारी का आगाज करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने मैदान में उतरते ही टीम इंडिया को निराशा दे दी। इसके बाद नंबर-3 पर मैदान में उतरे देवदत्त पडिक्कल भी कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। भारत को तीसरा झटका जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को 5 के निजी स्कोर पर आउट करके दिया। लंच के ऐलान से पहले स्टार्क की गेंद पर केएल राहुल विवादास्पद तरीके से 26 के स्कोर पर आउट हुए। अब उनके विकेट को लेकर इस समय अच्छी खासी बहस छिड़ी हुई है। कहा जा रहा है कि टीम ऑस्ट्रेलिया ने धोखाधड़ी करते हुए KL राहुल को आउट किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 23वें ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने लेंथ बॉल डाली थी और राहुल ने उस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की। पहली बार में ऑनफील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रिव्यू लिया। इसके बाद नैया तब बदल गई जब रिप्ले में दिखा की बल्ले के पास गेंद के आते ही हॉकआई पर हरकत हुई, बड़ी स्क्रीन पर यह देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी उत्साहित हुए और टीवी अंपायर ने भी ऑन फील्ड अंपायर से फैसला पलटने के लिए कहा।
Matthew Hayden explaining the KL Rahul bat-pad scenario.
– Unlucky, KL. 💔 pic.twitter.com/lf0UOWwmy8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2024
Winter Health: सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य का कैसे रखना है ध्यान, जानिए इन खतरनाक बीमारियों के उपाय