होम / World Wrestling Championship in Belgrade : बजरंग पूनिया का ब्रांज मेडल पर कब्जा

World Wrestling Championship in Belgrade : बजरंग पूनिया का ब्रांज मेडल पर कब्जा

BY: • LAST UPDATED : September 19, 2022

इंडिया न्यूज, World Wrestling Championship in Belgrade : ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया (bajrang punia) एक के बाद एक मेडल भारत की झोली में डाल रहा है। बजरंग पुनिया ने अब बेलग्रेड (Belgrade) में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship ) में ब्रांज मेडल जीता है। मालूम हुआ है कि यह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक रहा है। इससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीता था।

65 किलोग्रामभार वर्ग में पुएर्टो रिको के सेबस्टियन रिवेरा को हराया

बता दें कि बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्रामभार वर्ग में कांस्य पदक के मैच में पुएर्टो रिको के सेबस्टियन रिवेरा को शिकस्त दी है। इससे पहले बजरंग को क्वार्टर फाइनल में यूएसए के जॉन दियाकोमिहालिस ने हराया था। फिर रेपचेज के जरिए बजरंग कांस्य पदक के मैच में पहुंचे और जीत हासिल की।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया का चौथा

आपको यह भी जानकारी दे दें कि विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया का यह चौथा पदक है। बजरंग ने 2013 में कांस्य, 2018 में रजत और 2019 में फिर से कांस्य जीता।

यह भी पढ़ें : Nagaur Court Firing : हरियाणा के गैंगस्टर को नागौर कोर्ट परिसर में गोलियों से भूना

यह भी पढ़ें : Chandigarh University Viral Video Case : आश्वासन मिलने पर विद्यार्थियों का धरना समाप्त, 6 दिन रहेगा नॉन टीचिंग डे

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: