India News Haryana (इंडिया न्यूज),Bhiwani: छोटी कांशी व मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से खेल नगरी भिवानी जिले का नाम रोशन करने का काम किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं , बेटी लवण्या की जिनकी उम्र महज 11 साल है और इसी उम्र में उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसके चलते दोनों भाई बहनों का नाम न केवल इंडिया बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में है बल्कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।
Shambhu Border एक और किसान की मौत, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने की मुआवजे की मांग
आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं लॉन्ग डिस्टेंस रनर से जिनकी उम्र भले ही कम हो लेकिन उनकी उपलब्धिया अनगिनत हैं। दरअसल, लवण्या 11 साल की हैं और अब तक हरियाणा स्तर तीन हाफ मैराथन में दौड़ चुकी हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाफ मैराथन में 10 km की दौड़ होती है,लेकिन दोनों भाई बहन ने 15 km की दूरी कम समय मे तय की है। जिसके चलते अब देशभर में इन दोनों की चर्चा हो रही है। लावण्य के पिता ने जानकारी दी कि दोनों भाई बहन हरियाणा की 3 हाफ मैराथन में दौड़ चुके है,पहली मैराथन में एक घण्टा 24 मिंट पूरी की,फरीदाबाद में 10 km की दूरी 59 मिंट 43 सेंकण्ड में पूरी की। वहीं लवण्या ने एक घण्टा ,6 मिंट 40 सेकंड में पूरी की जोकि उसकी उम्र में टॉप टेन में रही।
वहीं लवण्या ने अपना अगला लक्ष्य बताते हुए कहा कि जिस स्कूल में पढ़ती हैं उसके खेल मैदान में 21 km की दूरी ,2 घण्टा 4 मिंट 14 सेकंड में पूरी की जिसका लाइव टेलिकास्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था। उनकी इसी उपलब्धि पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया की रेवाड़ी में हुई हॉफ मैराथन में इनके समय में सुधार आया है 21.1 km की दूरी लवण्या ने एक घण्टा एक मिनट एक सेकंड में पूरी की। जिसके चलते दोबारा से लावण्या से नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है और उसे सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें लॉग डिस्टेंस की अनुमति दे ,क्योंकि कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र नहीं देखी जाती। वहीँ उन्होंने ये भी कहा की उनका अगला लक्ष्य भारत के लीले ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाना है।