इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022: आईपीएल 2022 15वें सीजन में बुधवार के दिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच का 58वां मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में राजस्थान टीम को दिल्ली के खिलाफ मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चुका था। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ये मैच जीतने के बाद दिल्ली टीम 12 मैच खेल चुकी है जिसमें से 6 मैच जीतकर अंक तालिक में 5वें स्थान पर है। वहीं राजस्थान टीम ने 12 मैचों में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
दिल्ली टीम ने इस मैच में राजस्थान से पिछली हार बदला लेते हुए राजस्थान को 8 विकटों से हराकर मैच जीत लिया है। दिल्ली ने इस मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 30 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम का स्कोर 20 ओवरों में 160 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। राजस्थान की तरफ से अश्विन और पडिक्कल के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 20 रनों के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया, जिसके चलते राजस्थान की टीम एक बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट चटकाए।
दिल्ली टीम ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही। केएस भरत पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने दिल्ली की पारी को संभाल लिया और दोनों ने सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी की। इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की शतकीय साझेदारी हुई।
इस शानदार साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मिचेल मार्श ने 89 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा डेविड वार्नर ने भी 52 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। दिल्ली टीम ने इस मुकाबले 8 विकटों से जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 59th मैच में CSK vs MI के बीच आज शाम 7.30 बजे होगी भिड़ंत
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Orange Cap पर किस खिलाड़ी का होगा कब्ज़ा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Threat Call To Farmer: हरियाणा के मतलौडा गांव के किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pension: हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greenfield National Highway: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, जो हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…