इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन दिल्ली टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है की कोरोना संक्रमित मिचेल मार्श और टिम साइफर्ट (Tim Seifert)की रिपोर्ट कोरोना नेगटिव आने के बादा वापस टीम के साथ कैम्प में मुक्त शामिल हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट पाए गए है। दोनों खिलाड़ियों का क्वारंटीन समय भी पूरा हो चुका है। लेकिन दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
दिल्ली टीम के खिलाड़ी मिचेल मार्श सबसे पहले कोरोना रिपोर्ट पाए गए थे और उन्हे अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। मार्श के कोरोना संक्रमित पाए जाने के दो दिन के बाद टिम साइफर्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इन दोनों खिलाड़ियों को तभी से क्वारंटाइन कर लिया गया था। दिल्ली टीम कोरोना की चपेट में आने के बाद पूरी टीम के लगातार टेस्ट किया गया थे।
टीम के साथ जुड़े स्टाफ और सोशल मीडिया के सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनके दिल्ली टीम के कोच रिकी पोंटिंग के परिवार के सदस्य की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद रिकी पोंटिग को भी आइसोलेशन में रहना पड़ा था।
इस सीजन में दिल्ली टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। दिल्ली ने अब तक केवल तीन मैचों में जीत हासिल की है। आईपीएल के पिछले सीजन दिल्ली ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पन्त की बल्लेबाजी कुछ खास नही रही है। दिल्ली को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
(IPL 2022 )
यह भी पढ़ें : राशिद खान और इमरान मलिक के प्रदर्शन को लेकर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल
यह भी पढ़ें : Mumbai के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे KKR vs DC होंगी आमने सामने
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…