इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Can Suresh Raina Be A Part Of CSK Team ? : IPL 2022 के सीजन 15 में सुरेश रैना (Suresh Raina) को कोई खरीदार न मिलने के कारण इस बार आईपीएल का हिस्सा नही बन पाए थे। लेकिन सुरेश रैन पिछले वर्ष भी चेन्नई टीम का हिस्सा रहे है। सुरेश रैना को दीपक चाहर के इस सीजन से बाहर होने की वजह से सुरेश रैन को चेन्नई टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन रैन इस सीजन का हिस्सा बन सकते है या नही इस बारे में अभी पूरी तरह से साफ नही हो पाया है।
बता दे की, सुरेश रैना सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर आते है। रैन ने अब तक खेले गए मैचों में 136.75 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए है। आईपीएल में रैन के बल्ले से 506 चौके और 203 छक्के लगाए है।
इस सीजन से दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होने की वजह से मैच नही खेल नही पाए। लेकिन दोबार चोटिल होने की वजह से दिपक चाहर को पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया था।
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। चेन्नई टीम के बल्लेबाज रायडू के बल्ले पांच मुकाबलों में से 20.50 के स्ट्राइकरेट से 82 रन ही बना पाए है। चेन्नई टीम अपने पांच मुकाबलों में से अब तक केवल एक ही मुकाबले में जीत हासिल कर पाई है।
(Can Suresh Raina Be A Part Of CSK Team ?)
Read More : IPL 27th Match DC vs RCB : IPl 2022 के 27वें मैच में DC vs RCB होंगी हेड टू हेड
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…