होम / MI की लगातार 7वीं हार पर CSK की दूसरी जीत

MI की लगातार 7वीं हार पर CSK की दूसरी जीत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 22, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

CSK vs MI : IPL 2022 के 33 वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ चेन्नई (Chennai Super Kings) ने तीन विकटो से मैच में जीत हासिल की है। ये मुकाबला मुंबई के डी पाटिल स्टेडियम में खेला गया है। चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। अंक तालिका में चेन्नई की टीम 9वें और मुंबई की टीम अंतिम स्थान पर है।

MI की लगातार 7वीं हार

CSK vs MI

MI की लगातार 7वीं हार पर CSK की दूसरी जीत

मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकटो के नुक्सान पर 155 रन बनाए। जिसके बाद चेन्नई की टीम ने इस मैच को 3 विकटों के नुक्सान पर जीत लिया। कई बार आईपीएल का खिताब जितने वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में लगातार 7 वा मैच हारा है।

चेन्नई की मैच विनिंग पारी

CSK vs MI

MI की लगातार 7वीं हार पर CSK की दूसरी जीत

चेन्नई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा मैदान में उतरे। लेकिन ऋतुराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और पहली ही गेंद खेलकर सेम्स की गेंद आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिचल सेंटनर 11 रन बनाकर आउट हो गए ।

Dhoni ने अंतिम ओवर में खेली 17 रनों की शानदार पारी

CSK vs MI

MI की लगातार 7वीं हार पर CSK की दूसरी जीत

चेन्नई सुपर किंग्स के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)ने आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर मैच को अपनी टीम के नाम किया। धोनी ने अपनी इस पारी में महज 13 गेंदों पर नाबाद 28 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 3 विकटों से से जीत हासिल की है।

कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर हुए आउट

पिछले मची की तरह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन इस मैच में भी कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) दोनों ही बल्लेबाज कोई भी रन नहीं बना पाए और 0 पर ही आउट हो गए। उनके बाद से बल्लेबाजी करने आए ब्रेविज भी महज 4 रन बनाकर मुकेश की गेंद पर आउट हो गए। मुकेश चौधरी (Mukesh) ने ही तीनों विकेट को अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें : आज IPL 2022 का 34वें मुकाबले में RR vs DC होंगी आमने सामने

ये भी पढ़ें : IPL 2022 में Orange Cap पर किस खिलाड़ी का होगा कब्जा ?

Connect With Us : Twitter Facebook