होम / क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का लोगो जारी

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का लोगो जारी

BY: • LAST UPDATED : April 3, 2023

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Cricket World Cup logo) : आईपीएल के खुमार के बीच बीसीसीआई ने रविवार को भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को खुशखबरी देते हुए इस साल आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का लोगो जारी कर दिया है। ज्ञात रहे कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर वर्ल्ड कप 2023 के लोगो की तस्वीर शेयर की है। 2 अप्रैल 2011 को एमएस धोनी ने विजयी सिक्स लगाकर टीम इंडिया को 28 साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था।

भारत के विश्व कप जीतने के 12 साल हुए पूरे

ज्ञात रहे कि भारत ने दूसरी बार विश्व कप 2011 में 2 अप्रैल को अपनी सरजमीं पर जीता था। इसी उपलक्ष्य में वर्ल्ड कप 2023 का लोगो जारी किया गया है। इस खास जीत को आज पूरे 12 साल हो चुके है। इस लोगो में क्रिकेट वर्ल्ड कप को ‘नवरस’ के रूप में दशार्या गया है। नवरस में खुशी, ताकत, दुख, सम्मान, गर्व, बहादुरी, महिमा, आश्चर्य और जुनून, भावनाएं शामिल है, जो वनडे वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिलती हैं।

भारत के 12 शहरों में आयोजित होंगे मुकाबले

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पूरी तरह से भारतीय जमीन पर खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। यह टूर्नामेंट 46 दिन तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। इसके मुकाबले भारत के 12 शहरों में आयोजित होंगे।

विश्व कप के लिए हम तैयार : रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अपनी सरजमीं पर होने वाले इस वर्ल्ड कप में खेलने और इसे जीतने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम में मौजूद सभी खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से इस नई चुनौती के लिए तैयार हैं और हम इसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: