इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंगस (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजें 49वें मैच होंगी आमने सामने। चेन्नई टीम की लगातार हार के बाद चेन्नई टीम की कप्तानी धोनी के हाथ में सौंप दी गई है। वहीं बैंगलोर की टीम का शुरूआती मैचों में लगातार मैच जीतने के बाद अब हार का समना करना पड़ रहा है। आईपीएल 2022 के सीजन में दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 12 अप्रैल को खेला गया था जिसमें बैंगलोर टीम को चेन्नई के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल के इस सीजन में बैंगलोर की टीम ने 10मैचों में से 5 मैचों में हारकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं चेन्नई टीम ने 9 मैचों में से 3 में जीत हासिल करके अंक तालिका में 9वें स्थान पर है।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी
कप्तान फाफ डू प्लेसी, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
(IPL 2022)
यह भी पढ़ें : Points Table के माध्यम से जानिए कौन सी टीम किस स्थान पर