होम / प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने दिया बयान

प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने दिया बयान

• LAST UPDATED : May 6, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 : आईपीएल के 15वें सीजन में वीरवार के दिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली टीम ने हैदराबाद को 21 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने हैदाबाद के खिलाफ डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार पारी खेली। वार्नर ने ताबड़तोड 92 रन की नाबाद पारी खेलते हुए दिल्ली टीम को बडे स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। दिल्ली टीम को मैच में विजेता पाने के बाद वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने इसको लेकर बयान दिया है।

टीम के लिए मैच जीता था जरूरी : डेविड वार्नर

IPL 2022

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह विकेट मेरे लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ है और यहाँ मैंने सफलता भी हासिल की है। मैने टीम के पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए हमारी टीम के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी था। वॉर्नर ने स्विच हिट को लेकर बोले कि मैंने सोचा था कि भुवनेश्वर कुमार यॉर्कर गेंद डालने वाले हैं। यह वाइड थी और मैंने मुड़ने का प्रयास किया। मैंने नेट्स पर मैच से पहले अभ्यास किया था तभी आप ऐसे शॉट जड़ने का प्रयास करते हैं।

दिल्ली ने पहले बल्लबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। हैदराबाद टीम ने जवाब में खेलते हुए 186 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। इस तरह दिल्ली ने मैच अपने नाम कर लिया। डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के लिए 58 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। दिल्ली के लिए यह जीत जरूरी थी और उन्होंने इसे हासिल भी कर लिया। प्लेऑफ की दौड़ में दिल्ली अभी बनी हुई है।

(IPL 2022)

यह भी पढ़ें : SRH के खिलाफ डेविड वॉर्नर की ताबड़तोड़ पारी ने DC को दिलाई जीत

यह भी पढ़ें : MI vs GT के बीच 51th मैच में आज शाम 7.30 बजे होगी भिड़ंत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT