इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 सीजन 15 के 50वें मैच में वीरवार के दिन मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया था। दिल्ली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदाबाद को 21 रनों से हराया। दिल्ली टीम इस सीजन में 10 मैच खेल चुकी है जिसमें से 5 मैच हारकर 5 में जीत का सामना करना पड़ा है। दिल्ली टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली टीम में खेल रहे डेविड वार्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की शानदार ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलकर दिल्ली टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया।
पॉवेल ने दिल्ली टीम के लिए 35 गेंदो पर 67 रनों की नाबाद पारी खेली और और डेविड वार्नर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 122 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी की। जिसकी बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। उमरान मालिक के आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे। इस ओवर में पॉवेल ने 1 छक्का और 3 चौके जड़े। जब पॉवेल आखिरी ओवर में बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे थे, लेंकिन उस समय यह पता चल गया था कि डेविड वार्नर का शतक पूरा नहीं हो पाएगा।
हैदराबद टीम 208 रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए शुरूआत के 7 ओवरों में हैदराबाद टीम ने 37 रन बनाकर 3 विकेट गवा दिए थे। उन्होंने अभिषेक शर्मा (7), केन विलियमसन (4) और राहुल त्रिपाठी (18 गेंदों में 22 रन) के विकेट गंवा दिए थे। यहां से एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने 60 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी में मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों लगाकर 42 रन बनाकर आउट हुए। यहां से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लक्ष्य काफी मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन निकोलस पूरन ने छक्कों की बारिश करते हुए अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा साथ नहीं मिला। 18वें ओवर में पूरन 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीद खत्म हो गई। आखिरी ओवर में हैदराबाद टीम को जीत के लिए 27 रनों जरूरत थी। लेकिन वो 5 रन बना पाए और दिल्ली ने 21 रनों से मैच जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट चटकाया। हैदराबाद टीम को इस मैच में दिल्ली के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
(IPL 2022)
यह भी पढ़ें : MI vs GT के बीच 51th मैच में आज शाम 7.30 बजे होगी भिड़ंत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…
हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा हादसा पेश आया जो एक मासूम की बैठे बिठाए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…