होम / ENG vs NZ Test Series 2023 : इंगलैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 से खेला जाएगा

ENG vs NZ Test Series 2023 : इंगलैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 से खेला जाएगा

BY: • LAST UPDATED : February 14, 2023

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (ENG vs NZ Test Series 2023): इंगलैंड की टीम वर्तमान में न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरान टीम ने वहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी से खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा।

सीरीज से पहले न्यूीजीलैंड को दोहरा झटका

सीरीज शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को दोहरा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार आॅलराउंडर काइल जेमीसन और बेहतरीन तेज गेंदबाज मैट हेनरी टेस्ट सीरीज के बाहर हो चुके हैं। जेमीसन स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से परेशान हैं और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल प्वाइंट में दोनों टीमें काफी नीचे

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम और इंगलैंड दोनों ही वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल प्वाइंट में काफी नीचे के पायदान पर हैं। इंगलैंड की टीम जहां 46.97 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर है वहीं न्यूजीलैंड की टीम 27.27 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। टेबल प्वाइंट में आस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक पर, टीम इंंडिया नंबर दो पर जबकि श्रीलंका नंबर तीन पर है।

यह भी पढ़ें :  Women’s Premier League Auction : 15 खिलाड़ी 1. 5 करोड़ से महंगे बिके

यह भी पढ़ें :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT