इंडिया न्यूज, Sports News (India vs England 1st ODI Match): भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों का पहला मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया। पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट जीत हासिल की। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों के स्कोर पर ही टीम ऑलआउट हो गई। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में पहली बार वनडे मुकाबला खेला था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत टीम ने 114 रन बनाकर 10 विकटों से मुकाबला जीत लिया। भारत टीम ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन बनाए। उनका साथ देते हुए शिकार धवन ने भी नाबाद 31 रन बनाए।
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी (19/6) करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। इन्होंने आशीष नेहरा के 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 2003 वर्ल्ड कप में नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लिया था।
भारत ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंद में सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए। शिखर धवन ने 54 गेंद में 31 रन की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 131 का रहा।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान जोस बटलर ने 30 रन बनाए। वहीं भारतीय खेमे से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने हाथ खोलते हुए 1 विकेट झटका। भारत ने इंग्लैंड के 5 विकेट 10 ओवर में ही गिरा दिए। 2004 के बाद यह कारनामा पहली बार टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया है। (India vs England 1st ODI Match)
कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल
कप्तान जोस बटलर, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली
India vs England 1st ODI Match
यह भी पढ़ें: India vs England 1st ODI Match: भारत vs इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला आज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Caste Certificate : प्रदेश सरकार कई योजनाओं को लागू करती…
इंटर जोनल युवा महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान 16 विधाओं में प्रथम व 8…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cold or Lukewarm Water : अगर आप भी इस सर्दी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Trains Cancel : प्रदेश के जिला भिवानी स्टेशन पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Yamuna Nagar Crime News : हरियाणा के यमुनानगर में दिल दिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), School Holidays in December : त्योहारी सीजन के बाद भी…