सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
इंडिया न्यूज, ओवल (England win first test match) : न्यूजीलैंड के दौरे पर आई इंगलैंड टीम ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 267 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इंगलैंड ने इस टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को तीन दिन के अंदर ही हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम इस पूरे मैच में जूझती नजर आई। टेस्ट मैच में इंगलैंड ने जहां अपनी दोनों पारियों में क्रमश 325 व 374 रन बनाए वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपनी दोनों पारियों में क्रमश 306 व 126 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से इंगलैंड ने पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंगलैंड के बैटर्स ने समझदारी से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और पहली पारी 325/9 पर घोषित की। इसके बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी विकेटकीपर बैटर टॉम ब्लूंडल के शानदार 138 रन के बावजूद 306 रन पर सिमट गई।
दूसरी पारी में इंगलैंड ने फिर बढ़िया बैटिंग करते हुए 374 रन बनाए। दूसरी पारी में इंगलैंड की तरफ से तीन अर्धशतकीय पारियां खेली गई। इसके बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कोई भी बैटर लंबी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 126 रन बनाकर आउट हो गई।
यह भी पढ़ें : Women’s Premier League Schedule : 4 मार्च को शुरुआत, 26 मार्च को फाइनल
निवेशक और खरीदारों के लिए यह समय हो सकता है महत्वपूर्ण India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ…