होम / PBKS के खिलाफ CSK की हार को लेकर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

PBKS के खिलाफ CSK की हार को लेकर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

• LAST UPDATED : April 26, 2022

PBKS के खिलाफ CSk की हार को लेकर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 : आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS)  के बीच खेले गए 38वें मैच में चेन्नई टीम को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम ने इस सीजन में 8 मैचों में से चेन्नई टीम को हराकर चौथी जीत अपने नाम की है। पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 4 विकटोें के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई टीम ने जवाब में बल्लेबाज रायडू ने 39 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली और चेन्नई टीम 20 ओवरों में 6 विकटों के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाकर 11 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2022

PBKS के खिलाफ CSk की हार को लेकर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

रविंद्र जडेजा CSK को तीसरी जीत दिलाने में रहे नाकामयाब

IPL 2022

PBKS के खिलाफ CSk की हार को लेकर फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

चेन्नई की टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 47 रनों की आवश्यकता थी। कप्तान रविंद्र जडेजा पिच पर बड़े शॉट खेल पाने में नाकामयाब रहे। जडेजा ने 16 गेंदो पर 25 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे जिसमें 1 छक्का और 1 चौका शामिल है।

आखरी ओवर में चेन्नई टीम को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी। धोनी ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम के लिए जीत की उम्मीद जगाई लेकिन उनके आउट होने के बाद चेन्नई को मैच जीतना मुशकिल हो गया। चेन्नई  की टीम अब तक अपने 8 मैचों में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। कप्तान रविंद्र जडेजा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर फैंस ने चेन्नई की हार को लेकर ट्विटर (Twitter) पर किए पोस्ट।

https://twitter.com/smileandraja/status/1518649869824630784?s=20&t=_O6LDS_iGNRRgM2Y9OxVvQ

https://twitter.com/StanMSD/status/1518645488655818752?s=20&t=dVNyi6TTgXlA4rO5Q5Pe9A

https://twitter.com/IamKritika__/status/1518653277075693568?s=20&t=jWI_slT4r-1Zk1TyMHsBSA

(IPL 2022 )

यह भी पढ़ें : पुणे के MCA स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे RCB vs RR होंगी आमने सामने

Connect With Us : Twitter Facebook