इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच में राजस्थान बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। राजस्थान टीम ने अब तक हर मैच में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही है। लेकिन बैंगलोर के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम इस बार ऐसा नहीं कर पाई। हालाकी राजस्थान टीम ने बैंगलोर के खिलाफ मैच में जीत हासिल की है । राजस्थान रॉयल्स पहेल बल्लेबाजी करते हए 8 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर ही बना पाई।
राजस्थान टीम की पांच विकेट गिरने के बाद छट्टे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग (Riyan Parag) ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रियान पराग ने 31 गेंदो पर 56 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। इनके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए। आईपीएल के इस सीजन में शतक की हैट्रीक लगाने वाले जोस बटलर केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग की शानदार बल्लेबाजी को लेकर फैंस ने ट्वीटर पर ट्रोल।
Rajasthan reached respectable total due to Riyan Parag's gritty innings 👍
— Good Guy (@gooljaar) April 26, 2022
Riyan Parag and RR management#IPL2022 pic.twitter.com/VhN7HAZtDO
— Gokz (@Gokz52955494) April 26, 2022
What an innings from Riyan Parag.
— Partha Mishra (@MishraPartha7) April 26, 2022
Rajasthan Royals fans after Riyan Parag scores a 50 #RCBvsRR pic.twitter.com/5MYegfchUa
— Vishal Deshmukh (@kaafiAverage) April 26, 2022
Kings Riyan’s innings will make a difference here
— VANSH #PBKS (@crazyforkareena) April 26, 2022
(IPL 2022)
यह भी पढ़ें : RR के खिलाफ RCB टीम की 29 रनों से हार, मैक्सवेल बिना खाता खोले हुए आउट