इंडिया न्यूज,Sports News : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में कल यानी मंगलवार को हुए पहले क्वालीफायर मुकाबला में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में खेला गया था। इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 7 विकटों से हराकर इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
आईवीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस को पहली बार शामिल किया गया था और गुजरात टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है। हालांकि इस मैच में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास फाइनल में पहुंचने का फिलहाल एक और मौका है।
गुजरात टाइट्ंस और राजस्थान के बीच हुए इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत कुछ खास नही रही। राजस्थान रॉयल के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरूआत की।
लेकिन यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए। संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरी तरफ जोस बटलर अपनी विकेट बचा कर खेलते रहे।
लेकिन सैमसन के आउट होने के बाद जोस बटलर ने अपने हाथ खोलने शुरू किये और धीमी शुरूआत के बावजूद 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर की इस शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की शुरूआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही। रिद्धिमान साहा गुजरात की पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन वापिस लौट गए। उनकी विकेट ट्रेंट बोल्ट के खाते में गई। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल मैथ्यू वेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले के पहले 6 ओवरों में गुजरात के स्कोर को 60 रनों के पार पहुंचा दिया।
गुजरात ने शुरू से ही अपने आप को इस रन चेस में जीवित रखा। कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 40 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन डेविड मिलर ने राजस्थान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। डेविड मिलर ने इस मैच में 38 गेंदों में 68 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
गुजरात को इस मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे। जिसे डेविड मिलर ने 20वें ओवर की पहली 3 गेंदों में 3 छक्के जड़कर ही हांसिल कर लिया। डेविड मिलर की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
कप्तान हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा , शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
यह भी पढ़ें : IPL 2022 2nd क्वालीफायर मुकाबले में आज शाम 7.30 बजे LSG vs RCB होंगी आमने सामने
हाल ही में कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे के साथ…
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर से पूरे हरियाणा में…
जैसे जैसे नया साल आ रहा है वैसे वैसे हरियाणा में ठंड बढ़ती जा रही…