होम / आस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक

आस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक

BY: • LAST UPDATED : May 15, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi: क्रिकेट की दूनिया से आस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने दूनिया से कहा अलविदा। शनिवार के दिन अस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सामंड्स (Andrew Sammonds) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी में पुलिस ने बताया की एलिस रिवर ब्रिज के पास उनके साथ हादसा हुआ। कार तेज रफ्तार होने की वजह से हादसे में उनकी कार पलट गई जिसके कारण उन्हें बहुत ही गंभीर चोटे आई।

गंभीर हालत में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकों बचाने में डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की लेकिन उनकों बचाने में सफल नही रहे। साइमंड्स कार अकेले ही चला रहे थे। मीडिया के मुताबिक साइमंड्स को कई गंभीर चोटे आई थीं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे कि जांच की थी।

क्रिकेट जगत में शोक की लहर

पूर्व आस्ट्रेलियाई (Australian) क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने एंड्रयू साइमंड्स को बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन उन्हें काफी गंभीर चोटें लगी थीं जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

हादसे की खबर मिलते ही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट सहित दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। साइमंड्स आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का एक बड़ा और जाना-माना चेहरा थे। वें अपने समय के प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक थे।

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस वर्ष तीन खिलाड़ी की मौत

इस बर्ष के इन पांच महीनों में अब तक आस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। यह साल आस्ट्रेलिया के लिए बेहद खराब साबित हुआ है।

इससे पहले मार्च के महीने में राड मार्श और शेन वार्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया था और अब साइमंड्स का अचानक निधन आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ यह पूरे क्रिकेट जगत के लिए निराश करने वाली खबर है।

साइमंड्स ने हरभजन पर लगाया था आरोप

Former Australian cricketer Andrew Symonds passed away

एंड्रयू साइमंड्स का पूरा करियर हमेशा विवादों के बीच ही बीता। साल 2008 में एंड्रयू साइमंड्स का हरभजन सिंह के साथ भी झगड़ा हो गया था। जिसमें एंड्रयू साइमंड्स ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पर आरोप लगाया था कि हरभजन ने उन्हें मंकी कहा है।

यह घटना 2008 में भारत और आस्ट्रेलिया कि टेस्ट सीरीज की है। जब इस मामले की सुनवाई हुई, तो हरभजन को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई। अब उस घटना को मंकीगेट इंसिडेंट के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2022 के 63th मुकाबला में आज शाम 7.30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT