इंडिया न्यूज़, खेल डेस्क (Glenn Maxwell on RCB defeat): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का मानना है सोमवार को उनकी टीम के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने छोटी बाउंड्री का फायदा उठाया।
चेन्नई ने बायें हाथ के तीन बल्लेबाजों ने इस मैच में अहम योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (45 गेंदों में 83 रन), मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे (27 रन पर 52 रन) और मोईन अली (नौ गेंद पर नाबाद 19 रन) की आक्रामक पारियों से टीम छह विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही। आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी। इस मैच में 36 गेंद में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि छोटी सीमा रेखा (चिन्नास्वामी स्टेडियम में) का फायदा उनके वामहस्त बल्लेबाजों को हुआ। डेवोन कॉनवे ने इस दौरान लंबी पारी खेली।’’
उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद से गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि शाहबाज अहमद के लिए उन बल्लेबाजों (बायें हाथ के बल्लेबाज) के सामने गेंदबाजी करना जोखिम भरा होता।
कई बार ज्यादा हंसना भी भारी पड़ जाता है। दुनियाभर से कई बार ऐसे मामले…
जट्टू चौक पर बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषणों सहित 5.5 लाख की…
रेवाड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री ने किया संबोधित समाज के प्रतिभावान…
इस समय हरियाणा भयंकर कोहरे की चपेट में है। विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन…
फरीदाबाद के एक कारोबारी को SHO बताकर दवा कंपनी से गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर…
आज के समय में छोरी भी छोरों से कम नहीं हैं। हरियाणा की धरती वो…