स्पोर्ट्स

Harbhajan Singh on MS Dhoni: “मैं सिर्फ उन्हीं को कॉल करता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं”, CSK के पूर्व कप्तान पर हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harbhajan Singh on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में एमएस धोनी से अपनी दूरी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। हरभजन ने खुलासा किया कि उन्हें धोनी से बात किए हुए दस साल से ज्यादा समय हो गया है। उन्होंने कहा कि आखिरी बार जब वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में थे, तब धोनी से बातचीत होती थी, लेकिन उसके बाद कभी कोई संपर्क नहीं हुआ।

इंटरव्यू में बोले हरभजन सिंह

हरभजन का कहना था कि सीएसके में रहते हुए हम एक-दूसरे से बात करते थे, लेकिन उसके बाद से धोनी के कमरे में न तो वह गए और न ही धोनी उनके कमरे में आए। हालांकि, हरभजन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके और धोनी के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। उनका कहना था, “अगर धोनी को मुझसे कुछ कहना होता, तो वह मुझे बता सकते थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।”

Farmers Protest: अंबाला में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर धारा 163 लागू, हरियाणा में बढ़ी सुरक्षा

इसके अलावा, हरभजन ने यह भी बताया कि वह उन लोगों को ही फोन करते हैं जो उनका फोन उठाते हैं। उनका मानना है कि किसी रिश्ते में सम्मान और जवाबदेही होनी चाहिए। यदि आप किसी को बार-बार फोन करते हैं और वह जवाब नहीं देता, तो स्वाभाविक है कि आप उस रिश्ते को उतना नहीं निभा सकते।

धोनी पर बोले हरभजन सिंह

हालांकि, हरभजन ने यह भी कहा कि उनका धोनी के प्रति कोई नकारात्मक भावना नहीं है। उनका कहना था कि यदि धोनी कभी उन्हें कॉल करते या उनसे बात करते, तो वह उनका सम्मान करते और जवाब देते। इस खुलासे से यह साफ हो जाता है कि भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज की और धोनी की रिश्ते में कुछ समय से खामोशी छाई हुई है।

Shocking News: रेलवे स्टेशन पर बैग लेकर घूम रहा था युवक, GRP की पड़ी नजर, तलाशी लेते ही चौंके सभी

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर छाया कोहरा, शीतलहर का भी सितम जारी, 10 जनवरी के बाद फिर गरजेंगे बादल

हरियाणा में लगातार बढ़ती ठंड ने लोगों की भी समस्या बढ़ा दी है। वहीँ प्रदेश…

3 hours ago