इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
ICC Men’s Test Player Rankings 2022 हाल ही में श्री लंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 पर पहुँच गए हैं। श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में नाबाद 175 रन और 10 विकेट लेने के बाद जडेजा टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर पहुँच गए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट के बाद जडेजा नंबर.2 पर खिसक गए थे। उनकी जगह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नंबर-1 पर आ गए थे। लेकिन अब एक बार फिर जडेजा ने अपनी नंबर-1 पोजीशन पर कब्ज़ा कर लिया है। नंबर-1 आलराउंडर की दौड़ में जडेजा हमेशा होल्डर के साथ मुकाबले में रहे और अब उन्होंने होल्डर को पीछे छोड़कर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 की पोजीशन को दोबारा हांसिल कर लिया है। ICC Test Player Rankings 2022
जडेजा के सबसे बड़े प्रतिबंदी वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और आईसीसी की टेस्ट आलराउंडर्स रैंकिंग्स में लम्बे समय से नंबर.1 पर बने हुए थे। लेकिन उनका पिछला दौरा जो इंग्लैंड के साथ था उसमे उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था, जिसके कारण उन्हें टेस्ट रैंकिंग्स में भी नुक्सान हुआ। श्री लंका के खिलाफ वापसी के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे रविंद्र जडेजा को अब इसका इनाम मिला है। अब जडेजा 385 रेटिंग अंको के साथ नंबर.1 और होल्डर 357 रेटिंग अंको के साथ नंबर.2 पर है।
आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ है। वहीं पाकिस्तान के बाबर आज़म को लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। बाबर आजम ने आईसिस टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी टेस्ट रैंकिंग्स में नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए है।
Also Read: Coronavirus Report of India Today 1,938 नए केस सामने आए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…