होम / ICC Test Team Rankings ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर वन टेस्ट टीम

ICC Test Team Rankings ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर वन टेस्ट टीम

BY: • LAST UPDATED : March 26, 2022

ICC Test Team Rankings

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

ICC Test Team Rankings: आईसीसी ने शनिवार को टेस्ट की ताजा रैंकिंग्स की घोषण कर दी है। आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग्स में भारत की टीम नंबर.1 पोजीशन से खिसककर नंबर.2 पर आ गई है। अब भारत की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ले ली है। ऑस्ट्रेलिया ने कल लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान को 115 रन से बुरी तरह हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भी फायदा हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब विश्व की नंबर.1 टेस्ट टीम बन गई है। इससे पहले भारत की टीम नंबर.1 पर थी, लेकिन अब भारत की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुकी है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर.1 पर है।

पाकिस्तान की 1-0 से किया चित्त (ICC Test Team Rankings)

Image

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इस 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज के तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत थी, लेकिन पाकिस्तान इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों को ड्रा कराने में कामयाब रहा। लेकिन सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 115 रनों की करारी हार थमा दी और पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराई। इस सीरीज जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भी नंबर.1 की पोजीशन हांसिल कर ली।

भारत नंबर 2 पर खिसका

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारत की टीम नंबर.2 पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने कल लाहौर टेस्ट को 115 रनों से जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर.1 पोजीशन को अपने नाम कर लिया। अब आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया 119 रेटिंग अंकों के साथ नंबर.1 पर और भारत 118 रेटिंग अंकों के साथ नंबर.2 पर काबिज है। अगर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी ड्रा पर खत्म होता, तो भारत की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर.1 पर बनी रहती। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच जीतकर भारत की नंबर.1 पोजीशन को भी छीन लिया।

Alse Read: Corona Cases In India Today Update देशभर में आज इतने केस आए

Connect With Us : Twitter Facebook