इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में कल यानी सोमवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 47वां मैच खेला गया था। आईपीएल के इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 रन से जीत हासिल की थी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, जिसके चलते राजस्थान की टीम अपने 20 ओवरों में महज 152 रन ही बना सकी। इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने इस लक्ष्य को 7 विकेट रहते ही हांसिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। जोस बटलर ने इस मैच में राजस्थान को बहुत धीमी शुरूआत दी, जिससे राजस्थान की टीम पोरे मैच में उबर नहीं पाई। संजू सैमसन ने भी 49 गेंदों में 54 रन की धीमी पारी खेली। कोलकाता के गेंदबाजों ने शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी की और राजस्थान के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।
जोस बटलर ने बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में महज 22 रन ही बना सके। बटलर की इस धीमी पारी से राजस्थान को मोमेंटम ही नहीं मिल पाया। जिसके कारण राजस्थान की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकटों के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही। लेकिन 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने कोलकाता की पारी को संभाल लिया और तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने कोलकाता को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और कोलकाता को 1 ओवर रहते ही जीत दिला दी। रिंकू ने इस मैच में 23 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं नितीश राणा ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 48 रन की शानदार पारी खेलकर राजस्थान टीम के खिलाफ 7 विकटो से मैच में जीत हासिल की। जिसकी बदौलत कोलकाता ने राजस्थान से मिली पिछली हार का बदला भी ले लिया।
कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
कप्तान श्रेयस अय्यर, एरोन फिंच, सुनील नरेन, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी
(IPL 2022)
यह भी पढ़ें : IPL 2022 के 48वें मैच में GT vs PBKS होंगी आमने-सामने