इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Ind vs Aus 3rd test Match): आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। रविवार को भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की अपनी दावेदारी भी मजबूत कर दी है।
दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया की टीम हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय पिचों पर संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है। अब समाचार आया है कि दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस स्वदेश लौट चुके हैं। लेकिन उम्मीद है कि वे तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।
इस टेस्ट सीरीज में अभी तक हुए दोनों टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दिया है। तेज गेंदबाजों में दोनों टीमों की तरफ से केवल मोहम्मद शमी ने ही विकेट चटकाए हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज भी भारतीय पिचों पर कोई खास गेंदबाजी नहीं कर पाएं हैं।
मौजूदा टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें रन बनाने के लिए जूझती दिखाई दी है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही भारतीय टीम 400 रन बनाने में कामयाब रही थी। इसके बाद दोनों में से कोई भी टीम 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम रोहित एंड कंपनी को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आ सकती है। गौरतलब है कि इस टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई खेमे में लेग स्पिनर माइकल स्वेपसन, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है।
इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में स्टार्क और हेजलवुड फिट न होने की वजय से नहीं खेल पाए थे। अब ये दोनों गेंदबाज फिट हैं और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि इन दोनों को अंतिम 11 में जगह मिलती है या नहीं यह टीम प्रबंधन विकेट की हालत देखने के बाद ही तय करेगा।
यह भी पढ़ें : इंगलैंड ने पहला टेस्ट मैच 267 रन से जीता
यह भी पढ़ें : Women’s Premier League Schedule : 4 मार्च को शुरुआत, 26 मार्च को फाइनल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…