इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Ind vs Aus Test Series 2023) : आस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे की शुरुआत कल नागपुर में शुरू हो रहे टेस्ट मैच के साथ करेगी। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम दिया गया है। यह टेस्ट सीरीज दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
आस्ट्रेलिया जहां इस सीरीज को जीतकर भारत में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेगा वहीं भारत इस सीरीज के चार में से तीन टेस्ट मैच जीतने की कोशिश में रहेगा। क्योंकि यदि भारत तीन टेस्ट मैच नहीं जीत पाता तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना भी कम हो जाएगी। यह टेस्ट मैच कल सुबह साढ़े 9 बजे नागपुर में शुरू होगा। यह उम्मीद की जा रही है कि नागपुर की पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी और यह चिप घुमाव लेगी। ऐसे में टॉस अहम भूमिका निभाएगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
आस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, नाथन लायन, मिचेल स्वेप्सन और स्कॉट बोलैंड।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया वनडे रैकिंग में नंबर वन टीम बनी
यह भी पढ़ें : शुभमन के लिए शुभ साबित हुआ न्यूजीलैंड का भारत दौरा