इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Ind vs Aus Test Series Update ) : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पर 2-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है। सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां दो मैच जीतकर सीरीज में अपना दबदबा कायम कर चुकी है वहीं आस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें थोड़ी सी बढ़ गई हैं।
टीम के सलामी और अनुभवी बैटर डेविड वार्नर चोट के कारण स्वदेश रवाना हो चुके हैं। उनका सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच खेलना संदिग्ध लग रहा है। इससे पहले कप्तान पेट कमिंस भी स्वदेश लौट चुके हैं। उनके परिवार में किसी को सेहत संबंधी गंभीर समस्या है। टीम प्रबंधन यह कह रहा है कि वे तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं है।
इस टेस्ट सीरीज में अभी तक हुए दोनों टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दिया है। तेज गेंदबाजों में दोनों टीमों की तरफ से केवल मोहम्मद शमी ने ही विकेट चटकाए हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज भी भारतीय पिचों पर कोई खास गेंदबाजी नहीं कर पाएं हैं।
मौजूदा टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें रन बनाने के लिए जूझती दिखाई दी है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही भारतीय टीम 400 रन बनाने में कामयाब रही थी। इसके बाद दोनों में से कोई भी टीम 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम रोहित एंड कंपनी को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आ सकती है। गौरतलब है कि इस टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई खेमे में लेग स्पिनर माइकल स्वेपसन, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है।
इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में स्टार्क और हेजलवुड फिट न होने की वजय से नहीं खेल पाए थे। अब ये दोनों गेंदबाज फिट हैं और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि इन दोनों को अंतिम 11 में जगह मिलती है या नहीं यह टीम प्रबंधन विकेट की हालत देखने के बाद ही तय करेगा।
यह भी पढ़ें : इंगलैंड ने पहला टेस्ट मैच 267 रन से जीता
यह भी पढ़ें : Women T 20 World Cup Live Score : सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…