इंडिया न्यूज, Sports News: भारत और इंग्लैंड के बीच आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखरी पुननिर्धारित मुकाबला आज शाम 3:00 बजे शुरू होगा। आपको बात दें कि इस टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले पिछले साल खेले जा चुके है। लेकिन कोरोना के कारण मैनचेस्टर में होने वाला 5वां मुकाबला स्थगित कर दिया गया था। वहीं आज होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम की कप्तानी बुमराह को सौंप दी गई है।
हालांकि भारत मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। लेकिन उस समय भारत की टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी। उन्होंने पिछले साल इस टेस्ट सीरीज में भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। लेकिन अब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान नहीं है। ऐसे में भारत के लिए इस टेस्ट मैच में जीत हांसिल करना आसान नहीं होगा।
1967 में भारत टीम पहली बार बर्मिंघम में पहला टेस्ट खेलने उतरी थी। तब से लेकर अब तक इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 7 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और एक मैच में भी भारत जीत दर्ज नही कर पाया। 6 टेस्ट में इंग्लैंड जीता है तो एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।
इंग्लैंड की टीम भी अब पिछले साल से काफी अच्छी है। लेकिन भारत के पास भी काफी शानदार खिलाड़ी हैं, तो इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर किया जाएगा।
कप्तान जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हनुमा विहारी/ मयंक अग्रवाल ,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भारत/ श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
कप्तान बेन स्टोक्स, एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें : जर्मनी में सफल सर्जरी के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…