इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
IND vs SL 1st Test Match Update भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है, क्योंकि यह विराट के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट है और रोहित के लिए बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच है। विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से पिछले 2 साल से कोई भी इंटरनेशनल शतक नहीं निकला है और मोहाली टेस्ट की पहली पारी में भी विराट कोहली 45 रन ही बना पाए।
बता दें कि पहले विराट अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन एक अच्छी गेंद उनका विकेट ले गई। उनका विकेट लसिथ एम्बुलडेनिया के खाते में गया। इसे पहले कप्तान रोहित शर्मा 29 रन बनाकर और मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 173/3 था। हनुमा विहारी 57 और ऋषभ पंत 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
मोहाली में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।