इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
IND vs SL 2nd Test भारत ने श्रीलंका को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर तीसरी बार क्लीन स्वीप किया है। इसके साथ ही यह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की लगातार 14वीं जीत है। भारतीय टीम ने टी20 और वनडे में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत से शुरूआत की थी। रोहित के भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद भारतीय टीम ने 9 टी20, 2 टेस्ट और 3 वनडे जीते हैं। अक्टूबर में कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को टीम की कमान मिली थी। जिसके बाद भारतीय टीम नवंबर 2020 में न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। वहीं फरवरी में भारतीय टीम ने भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम को 3 मैच की वनडे और 3 मैच की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। वेस्टइंडीज की टीम को हराने के बाद भारत की टीम ने श्रीलंका को भी क्लीन स्वीप किया।
श्रीलंका को हराने के साथ ही भारत ने अपनी जमीं पर लगातार 15वें टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली टेस्ट सीरीज जीती। 2012 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में सीरीज हारी थी। उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। उस सीरीज के बाद से अब तक भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज भारत में नहीं हारी है।
दूसरे मैच में श्रीलंका को हराते ही भारत ने तीसरी बार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले दो बार भारत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में क्लीन स्वीप कर चुका है। भारत ने श्रीलंका को 1993-94 और 2017 टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। यह तीसरा मौका था जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में क्लीन स्वीप किया हो।
एंजिलो मैथ्यूस 1 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। वहीं धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उसके बाद कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। एक छोर पर कप्तान रन बनाते रहे दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 107 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। आउट होने से पहले करुणारत्ने ने टेस्ट में अपना 14वां शतक पूरा कर लिया था।
भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को दूसरे टेस्ट में 238 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने तीसरी बार श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 447 रनों का टारगेट दिया था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 208 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
Read More: Vidhan Sabha Budget Session 15 March 2022 पंचकूला अधिग्रहित भूमि बारे ये बोले मुख्यमंत्री
Read More: Haryana Vidhan Sabha Budget Session 2010 से हुई सभी रजिस्ट्रियों की होगी जांच : मनोहर लाल
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…
केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा कांग्रेस…