होम / IND vs SA 1st T20 : भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

IND vs SA 1st T20 : भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 29, 2022

इंडिया न्यूज, IND vs SA 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला गया। टी-20 के पहले मुकाबले में भारत (India) ने साउथ अफ्रीका (Sauth Africa) को 8 विकेट से हरा दिया है।

मालूम रहे कि भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन के स्कोर पर ही समाप्त कर दिया। भारत के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3, अक्षर पटेल ने 1, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

IND vs SA 1st T20

IND vs SA 1st T20

भारत ने इतने ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया

भारत ने जवाब में 16.4 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका टीम ने शुरुआत में भारत को दो बड़े झटके दिए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं विराट कोहली ने 9 बॉल पर केवल 3 रन बनाए और आउट हो गए। कप्तान रोहित का विकेट रबाडा और कोहली का विकेट नोर्त्या ने चटकाया।

IND vs SA 1st T20

IND vs SA 1st T20

सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में बनाए 50 रन

शुरूआत में दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने पारी को संभाला। सूर्यकुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 50 रन और केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन की धमाकेदार पारी खेली।

अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

केएल राहुल ने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्के के साथ भारत टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद भारत ने टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि अगला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : India Coronavirus : जानिये देश में आज इतने आए केस

ये भी पढ़ें : Haryana Covid Update : प्रदेश में आज आए 48 नए मरीज

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: