इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में मतदान पूरा होने के बाद सभी की दिलचस्पी इस बात पर है कि इन पांचों राज्यों में सरकार किसकी बन रही है? इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल (INDIA NEWS JAN KI BAAT EXIT POLL) में अनुमान है कि यूपी (UTTAR PRADESH) में फिर से बीजेपी (BJP) की सरकार बन सकती है। 403 सीटों पर किए गए पोल में बीजेपी+ 222-260, एसपी+ (SP) 135-165, बीएसपी (BSP) 04-09, कांग्रेस (CONGRESS) 01-03 जबकि अन्य को 03-04 सीटें मिलती दिख रही हैं।
यानी एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जनता ने समाजवादी पार्टी को रिजेक्ट कर दिया और फिर से सत्ता की चाबी बीजेपी को दे रही है। वोट शेयर (VOTE SHARE) की बात करें तो बीजेपी+ को 40-42% सपा+ 34-36%, बीएसपी 13-16%, कांग्रेस 04-06% जबकि अन्य को 04-05% वोट जाता दिख रहा है।
उत्तराखंड (UTTARAKHAND) की बात करें तो इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक वहां बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है… 70 सीटों पर किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35, आप को 00-01 सीट, बीएसपी को 00-01, जबकि अन्य को 00-03 सीटें मिलती दिख रही हैं।
वोट शेयर में बीजेपी को 39.2-42.6, कांग्रेस को 38.8-41.4, आप 06-09%, बीएसपी 03-05% और अन्य को 07-08% वोट मिलते नजर आए। यानी देवभूमि में कड़े मुकाबले के बीच बीजेपी की वापसी की संभावना दिख रही है।
वहीं पंजाब (PUNJAB) में भगवंत मान सीएम बन सकते हैं… इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है। 117 सीटों पर हुए पोल में आप को 60-84 सीटें मिल रही हैं। यानी कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य निकल सकता है।
सर्वे में कांग्रेस को 18-31, शिरोमणि अकाली दल को 12-19 जबकि बीजेपी+ 03-07 सीट मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में आप को 39-43%, कांग्रेस 23-26%, शिरोमणि अकाली दल 22-24.5%, बीजेपी+ 06-08% वोट जबकि अन्य 05-06% वोट मिलते दिख रहे हैं।
इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है और वहां कांटे की टक्कर है। यहां 40 सीटों पर किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को 13-19, कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को 14-19, आप को 01-02 सीट, एमजीएफ (MGF) और टीएमसी (TMC) गठबंधन 03-05, जबकि अन्य को 01-03 सीटें मिलती दिख रही हैं।
वोट शेयर में बीजेपी को 31-33%, कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को 29-31%, आप 13-16%, एमजीएफ और टीएमसी गठबंधन को 07-09% और अन्य को 14-20% वोट मिलते नजर आए।
मणिपुर की 60 सीटों पर भी इंडिया न्यूज-जन की बात ने एग्जिट पोल किया। जिसमें पाया गया कि वहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो है लेकिन उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 23-28, कांग्रेस को 10-14, NPP को 07-08, NPF को 05-08, JDU 05-07 जबकि कठऊ को 02-03 सीटें मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में बीजेपी को 34-38%, कांग्रेस को 26-30%, NPP को 06-07%, NPF को 08-09%, JDU 07-09%, IND 06-08%, जबकि अन्य को 05-07% वोट मिलते नजर आ रहे हैं ।
Also Read: Haryana Vidhan Sabha Budget Session update 7 March 2022 हरियाणा सरकार 845 कॉलोनियां करेगी नियमित
Also Read: Coronavirus News Today हर रोज थम रही तीसरी लहर, नए केस 4,362
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…