इंडिया न्यूज, Sports News (India vs England 3rd T20 Match): भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड दों मैच हार चुकी हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 50 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। भारत टीम ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
वहीं इस टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को तीसरा मुकाबला आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार आज रात 7.00 बजे खेला जाएगा। भारत टीम आज का यह मुकाबला जीतने के बाद इंग्लैंड को उसके घर में टी-20 में सबसे ज्यादा हराने वाली टीम बन जाएगी।
कप्तान रोहित शर्मा टी-20 में लगातार 14 मुकाबले जीतकर ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए है। वर्तमान में अब तक कोई भी कप्तान लगातार इतने टी-20 मुकाबले नहीं जीत पाया है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने 49 रन से शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया था।
अगर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बात की जाए तो भारत के पास इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने का 32 साल के बाद मौका मिला है। इससे पहले भारत ने 1990 में इंग्लेंड को दो वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। (India vs England 3rd T20 Match)
आज के मुकाबले में इंग्लैंड टीम वापसी कर सकती है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम विश्व की बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाती है। भारत की तरह ही इंग्लैंड की टीम भी शानदार वापसी के लिए जानी जाती है।
अब देखना यह होगा कि भारत इस मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर पता है या नहीं, या इंग्लैंड इस मैच को जीतकर अपना सम्मान कायम रखती है। ऐसे में आज का यह मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने की संभावना है।
कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
England Playing XI
कप्तान जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन
India vs England 3rd T20 Match
राजनीति के मायने बदलने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है- पानीपत मेरा परिवार, इसके…
दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव : महामहिम…
कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के लिए बोली लगाई, हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति…
सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India's 16th Census : हरियाणा में नए सब डिवीजन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के वार्ड 24 में कक्षा नौंवी…