होम / Asia Cup 2022: भारत vs पाकिस्तान के बीच महायुद्ध आज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Asia Cup 2022: भारत vs पाकिस्तान के बीच महायुद्ध आज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

• LAST UPDATED : September 4, 2022

इंडिया न्यूज़, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान आज एक बार फिर आमने-सामने होंगी। बता दें कि दोनों टीमें एक सप्ताह में दूसरी बार आज एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को मैच खेला गया था जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

Asia Cup 2022

दुबई में एक बार फिर भारत-पाक आमने-सामने

दोनों टीमें आज एक बार फिर दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी। ऐसे में दुबई के स्टेडियम का पारा बढ़ने वाला है। इससे पहले 2018 के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों ही मैचों में भारत को जीत मिली थी।

Asia Cup 2022

पाकिस्तन टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन अब तक दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहा हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 43 रन जरूर बनाए थे, लेकिन टीम को सफलता दिलाने में नाकामयाब रहे थे। भारत के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान का मिडिल आॅर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था।

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान ने की वापसी

हालांकि, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। रिजवान, फखर जमान और खुशदिल ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, गेंदबाजी में शादाब खान, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजों को रन बनाने को कोई मौका नहीं दिया और मैच में जीत हासिल की। इस दौरान हॉन्गकॉन्ग की पूरी टीम केवल 38 रन पर ही सिमट गई थी।

एक बार फिर हार्दिक पर सब की निगाहें

Asia Cup 2022

वहीं दूसरी तरफ भारत शानदार लय में है। जो की पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन सकती है। पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हार्दिक पांड्य की तरफ आज एक बार फिर सब की निगाहें रहने वाली है। वहीं हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें आराम दिया गया था। हालांकि, आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है।

दोनों टीमों की संभावित Playing XI 

Asia Cup 2022

India Playing XI 

कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,

Pakistan Playing XI 

कप्तान बाबर आजम, खुशदिल शाह, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ, नसीम शाह

यह भी पढ़ें : Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज हरियाणा को देंगे करोड़ों की सौगात

यह भी पढ़ें : Sonali Phogat के कमरे से लॉकर तो मिला लेकिन पासवर्ड नहीं

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox