इंडिया न्यूज़, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान आज एक बार फिर आमने-सामने होंगी। बता दें कि दोनों टीमें एक सप्ताह में दूसरी बार आज एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को मैच खेला गया था जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमें आज एक बार फिर दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी। ऐसे में दुबई के स्टेडियम का पारा बढ़ने वाला है। इससे पहले 2018 के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों ही मैचों में भारत को जीत मिली थी।
पाकिस्तन टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन अब तक दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहा हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 43 रन जरूर बनाए थे, लेकिन टीम को सफलता दिलाने में नाकामयाब रहे थे। भारत के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान का मिडिल आॅर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था।
हालांकि, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। रिजवान, फखर जमान और खुशदिल ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, गेंदबाजी में शादाब खान, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजों को रन बनाने को कोई मौका नहीं दिया और मैच में जीत हासिल की। इस दौरान हॉन्गकॉन्ग की पूरी टीम केवल 38 रन पर ही सिमट गई थी।
वहीं दूसरी तरफ भारत शानदार लय में है। जो की पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन सकती है। पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हार्दिक पांड्य की तरफ आज एक बार फिर सब की निगाहें रहने वाली है। वहीं हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें आराम दिया गया था। हालांकि, आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है।
कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,
कप्तान बाबर आजम, खुशदिल शाह, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ, नसीम शाह
यह भी पढ़ें : Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज हरियाणा को देंगे करोड़ों की सौगात
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat के कमरे से लॉकर तो मिला लेकिन पासवर्ड नहीं
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt To Rape : पुलिस थाना मडलौडा के अंतर्गत एक कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja Met Dallewal : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini's Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा…
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…