होम / भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा फाइनल टी-20 मुकाबला, क्या आज के मैच में भारत टीम रच पाएगी इतिहास ?

भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा फाइनल टी-20 मुकाबला, क्या आज के मैच में भारत टीम रच पाएगी इतिहास ?

• LAST UPDATED : June 19, 2022

इंडिया न्यूज, Sports News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज शाम 7.00 बजे बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के इस मैच से पहले सीरीज में अभी 2-2 की बराबरी पर है। ऐसे में आज का यह फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। भारत टीम आज का यह मुकाबला जीतकर इतिहास रच सकती है।

कार्तिक से होगी भारत टीम को उम्मीद

तीसरे टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने 35 गेंदों पर 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी। जिसमें कार्तिक ने 27 गेंदों पर 55 रन और हार्दिक पांड्य ने 31 गेंदों पर 46 रनों की शानदारी पारी खेली थी। ऐसे में टीम को इन दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद रहेगी। वहीं भारत टीम के कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पूरी सीरिज में कुछ खास नही रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

INDIA Playing XI 

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

South Africa Playing XI 

क्विंटन डि कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस,मार्को येन्सन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्या और तबरेज शम्सी।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT